गंगोत्री नेशनल पार्क शीतकाल के लिए बंद, इस सीजन 29 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे
उत्तरकाशी, 30 नवंबर 2025 — पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए मशहूर गंगोत्री नेशनल पार्क के सभी प्रवेश द्वार (कनखू बैरियर, गर्तांगली/लंका पुल बैरियर, नेलांग-भैरवघाटी बैरियर आदि) शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। पार्क अब अगले साल 1 अप्रैल 2026 तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा।
इस सीजन पार्क में कुल 29,162 पर्यटक व पर्वतारोही पहुंचे — और पार्क प्रशासन को इससे करीब ₹ 80.96 लाख (लगभग ₹ 81 लाख) का राजस्व प्राप्त हुआ।
पिछले साल (2024) में करीब 31,586 पर्यटक आए थे, जिससे राजस्व लगभग ₹ 85.12 लाख हुआ था — यानी इस बार सैलानियों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, लेकिन प्रति पर्यटक औसत राजस्व बढ़ने से कुल आमदनी में संतोषजनक वृद्धि रही।
पार्क प्रशासन ने इस सीजन जंगल में 50 से अधिक कैमरा-ट्रैप स्थापित कर दिए हैं ताकि बंदी के दौरान भी उच्च हिमालयी क्षेत्र में रहने वाले दुर्लभ जीव — जैसे हिम तेंदुआ, अरगली भेड़, लाल लोमड़ी, भालू आदि — की गतिविधियों पर निगरानी जारी रखी जा सके।
पिछले माह आई धराली आपदा के बावजूद पर्यटकों की आमद रही — गोमुख, तपोवन, केदारताल, नेलांग, गर्तांगली समेत अन्य प्रमुख ट्रेक रूटों पर यात्रियों की चहल-पह़लक मिली। पार्क प्रशासन ने इसे इस साल की उपलब्धि बताया है।
पार्क अधिकारियों ने कहा है कि बंदी का उद्देश्य — बर्फबारी के कारण आने वाले मौसम में — पर्यटक व वन्यजीव, दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अगले साल अप्रैल में मौसम सामान्य होते ही गेट दोबारा खुलेंगे।
