जब तब ऑल वेदर रोड के बंद होने से लोगों को हमेशा ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार ने इसके विकल्प के तौर पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए त्यूणी से मलेथा तक डबल लेन बनाने जा रही है, लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का सर्वे कर लिया है।
सुवाखोली (मसूरी चम्बा रोड )
इस डबल लेन का रूट त्यूणी से चकराता,मसूरी,चम्बा से टिहरी बांध होते हुए गाडोलिया, पौखाल के बाद मलेथा तक 311 किलोमीटर तक किया जाएगा। राज्य सरकार का कहना है कि इससे राज्य सड़क का नेटवर्क तो मजबूत होगा इसके साथ ही यह गढ़वाल के जिलों को जोड़ने में महत्वपूर्ण कार्य करेगी और ये ऑल वेदर रोड का विकल्प भी बनेगी।
सुरकंडा बाजार (मसूरी चम्बा रोड )