मणिपुर की बेटी बिंद्यारानी देवी का स्वर्णिम कारनामा, राष्ट्रीय खेलों में नया इतिहास रचा!

Our News, Your Views

मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर एस. बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रीय खेलों में ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरा देश गर्व से झूम उठा! उन्होंने महिला 55 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ अपनी श्रेष्ठता साबित की, बल्कि स्नैच में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम कर दिया।

संघर्ष से जीत तक – बिंद्यारानी की सुनहरी छलांग!

कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता बिंद्यारानी देवी के लिए यह मुकाबला आसान नहीं था। उन्होंने स्नैच में 83 किग्रा की पहली कोशिश में असफलता का सामना किया, लेकिन उनकी असली ताकत उनका आत्मविश्वास है! अगली कोशिश में उन्होंने खुद को साबित किया और आखिरी प्रयास में 88 किग्रा उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया!

क्लीन एंड जर्क में भी बिंद्यारानी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया। उन्होंने पहली कोशिश में 107 किग्रा आसानी से उठा लिया। हालांकि 112 किग्रा की दूसरी कोशिश में असफल रहीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा उठाकर खुद को सोने का हकदार बना दिया। उनका कुल वजन 201 किग्रा रहा, जो उनके ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड 202 किग्रा से सिर्फ 1 किग्रा कम था, लेकिन इससे उनकी जीत की चमक बिल्कुल भी फीकी नहीं पड़ी।

“मैं खुश हूं, अगली बार और बेहतर करूंगी!” – बिंद्यारानी

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद बिंद्यारानी ने कहा,
“मैं पूरी तरह से तैयार थी और अपनी परफॉर्मेंस से खुश हूं। यह गर्व की बात है कि अब मेरे नाम स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों के राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। अगर मेरी दूसरी कोशिश सफल होती, तो मैं 115 किग्रा के लिए जाती, लेकिन फिर भी मैं संतुष्ट हूं।”

मणिपुर की एक और बेटी का जलवा – नीलम देवी ने भी दिलाया कांस्य पदक!

मणिपुर के लिए यह खुशी और भी खास बन गई, जब एल. नीलम देवी ने कांस्य पदक जीतकर राज्य के लिए डबल पोडियम फिनिश सुनिश्चित की। उन्होंने स्नैच में 81 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 101 किग्रा उठाकर शानदार प्रदर्शन किया।

बंगाल की शरबानी दास ने जीता रजत

वहीं, पश्चिम बंगाल की शरबानी दास ने 81 किग्रा स्नैच और 106 किग्रा क्लीन एंड जर्क उठाकर रजत पदक अपने नाम किया।

मणिपुर – भारत की वेटलिफ्टिंग पावरहाउस!

बिंद्यारानी और नीलम के इस शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मणिपुर भारत की वेटलिफ्टिंग की असली ताकत है। इस राज्य की प्रतिभाएं लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के झंडे गाड़ रही हैं।


Our News, Your Views