क्रिकेट के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है, देहरादून में पहली बार “यूपीएल” का आयोजन किया जा रहा है। यूपीएल यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग टी-20, ये लीग मजेदार होने जा रही है क्यूंकि इसमें भारतीय क्रिकेटरों के साथ प्रदेशभर के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। यूपीएल का शुभारंभ 15 सितंबर से होगा जो 22 सितम्बर तक चलेगा। लीग में महिला और पुरुष टीम के कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे।
उत्तराखंड में 15 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) की शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 15 स 22 सितंबर तक देहारादून मे होने वाल उत्तराखंड प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी किया है,लीग में महिला और पुरुष टीम के कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे।
यूपीएल के पहले संस्करण में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। इनमें नैनीताल एसजी पाइपर्स, देहरादून वॉरियर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन, यूएसएन इंडियंस और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम शामिल हैं। इसमें पांच टीमें पुरुषों और तीन टीमें महिलाओं की होंगी। लीग का पहला मैच पहला मैच देहरादून वॉरियर और हरिद्वार स्प्रिंग के बीच खेल जाएगा। महिला टीम के मुकाबले 18 सितंबर से शुरू होंगे। जिसमे 18 सितंबर को पिथौरागढ़ हरिकेन vs नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच मुकाबला होगा।
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा बताते हैं कि उत्तराखंड प्रीमियर लीग को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आठ फ्रेंचाइजी टीमों में से पांच मेल क्रिकेट टीम हैं। तीन फीमेल क्रिकेट टीम हैं। सभी में खिलाड़ियों का ऑक्शन हो चुका है। ग्राउंड्स और आउटफील्ड की जानकारी देते हुए वह कहते हैं कि 90 फीसदी तैयारी पूरी हो चुकी है, अंतिम चरण बाकी है।
यूपीएल की पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि, महिला विजेता टीम को सात और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। वहीं वर्मा ने बताया कि यूपीएल के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी और फैन कोड पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, वहीं स्टेडियम में प्रशंसकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। प्रसंशक बुक माय शो पर टिकट पंजीकरण कर सकते हैं, प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
ये भी पढ़ें–👇
जय शाह निर्विरोध बने आईसीसी के नए बॉस, भारत से हैं 5वें चेयरमैन, भारत का दिखा साफ दबदबा