क्रिकेट को अलविदा-महेंद्र सिंह धोनी-‘मैं पल दो पल का शायर हूं’

Our News, Your Views

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है।  उन्होंने  अपने इस बड़े फैसले का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है,–

 ‘आप लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यावाद. शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए.’

साथ ही उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपने करियर के तमाम उतार चढ़ाव को ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गाने से बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में दिखाया.

और इसके साथ ही उनके क्रिकेट जीवन का बीते 15-16 सालों से भारतीय क्रिकेट में चला आ रहा धोनी का करिश्माई युग ख़त्म हो गया है. हालांकि इस सीजन  आईपीएल में वे एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैदान में जलवा दिखाते दिखेंगे।

वे भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान रहे हैं,वर्ल्ड क्रिकेट में भी महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है।

धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007 में), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013 में) का खिताब जीत चुका है।

धोनी ने भारत की ओर से 350 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 50 से ज़्यादा की औसत से 10,773 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में धोनी 10 शतक और 73 अर्धशतक बनाए। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 321 कैच लपके और 123 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया.वहीं टी-20 क्रिकेट में धोनी ने भारत की ओर से 98 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 37 से ज़्यादा की औसत से 1617 रन बनाए।

यूँ तो टेस्ट क्रिकेट से एमएस धोनी ने 2014 में ही संन्यास ले लिया था. 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 38 से ज़्यादा की औसत से 4876 रन बनाए। टेस्ट मैचों में धोनी ने विकेट के पीछे 256 कैच लपके और 38 स्टंप किये। बल्लेबाज़ के तौर पर उन्होंने छह शतक और 33 अर्धशतक जमाए।

धोनी ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वह मौन थे। अब जब आईपीएल के लिए वह चेन्नै कैंप में शामिल होने पहुंचे तो उन्होंने अपने फैसले का ऐलान कर दिया।


Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *