“सरकार आपके द्वार”- गंगोलीहाट पहुंचे विधायक फकीर राम टम्टा

Our News, Your Views

आज गंगोलीहाट के आज खिरमाडे मे माननीय विधायक फकीर राम टम्टा जी द्वारा सरकार आपके द्वार के तहत जनता शिविर का आयोजन किया गया, जनता शिविर में उप जिला अधिकारी सहित तमाम विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

इस बहुउद्देश्य शिविर में सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याण करी योजनाओं को ग्रामीणों को बताया गया साथ ही विकलांग कार्ड, विधवा ब्रद्धा और किसान सहित पीम किसान, आय प्रमाण पत्र सहित दर्जनों कार्य मौक़े पर ही किया गया जिससे सरकार की “सरकार आपके द्वार” मनसा को साकार किया गया।

इस शिविर मे उपजिलाधिकारी और विधायक फ़क़ीर राम टम्टा द्वारा हर घर तिरंगा की भी सभी क्षेत्र वासियो से अपील की और 13अगस्त से 15अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने की अपील की साथ ही विधायक जी द्वारा क्षेत्र मे हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली और तेज गति से क्षेत्र का विकास हो इसके निर्देश भी सभी विभागों को दिए।

इस कार्यक्रम मे बीजेपी के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष नवीन मेहरा कुंदन भंडारी, टुंडाचौड़ा से गोविन्द सिंह, प्रधान मुकेश जोशी और पुष्कार बोहरा नंदन सिंह बोहरा सर्बजीत राम मौजूद थे।


Our News, Your Views