उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज, जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Our News, Your Views

28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ भव्य समारोह के साथ होगा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला उद्घाटन कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक—

उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की झलक दिखाने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उत्तराखंडी बैंड पांडवाज, बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, और इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन अपनी प्रस्तुतियां देंगे। यह कार्यक्रम उत्तराखंड की संस्कृति को देशभर से आए करीब 10,000 खिलाड़ियों और मेहमानों के सामने प्रदर्शित करेगा।

पांडवाज ने राष्ट्रीय खेलों का थीम सॉन्ग तैयार किया है, जिसमें गढ़वाली, कुमाऊंनी और हिंदी भाषाओं का मेल है। इस गीत में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को दर्शाया गया है। इस दौरान 1200 स्कूली बच्चे भी प्रस्तुतियों में भाग लेंगे और गीतों के दौरान मौली व बुरांश की आकृति बनाएंगे।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

उत्तराखंडी कलाकारों को बड़ा मंच—

राष्ट्रीय खेलों में इस बार उत्तराखंड के कलाकारों को विशेष स्थान दिया गया है। बैंड पांडवाज के सदस्य कुणाल डोभाल ने इसे उत्तराखंडी कलाकारों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया। उन्होंने कहा कि अब तक बड़े आयोजनों में बॉलीवुड सितारों को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन इस बार स्थानीय कलाकारों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

शुभंकर मौली का आकर्षण—

राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसे पांडवाज ग्रुप ने उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। मौली जहां भी पहुंच रहा है, लोगों का भरपूर प्यार और स्वागत पा रहा है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था—

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी (विशेष सुरक्षा समूह) की एडवांस टीम ने 24 जनवरी को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री कार्यालय और प्रवेश द्वारों सहित सभी क्षेत्रों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

कार्यक्रम का समय:

  • प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:30 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचेंगे।
  • शाम 6:00 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे।

यह आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर बनेगा।


Our News, Your Views