उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

Our News, Your Views

देहरादून/ देवभूमि उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों की शानदार शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस भव्य समारोह का उद्घाटन करेंगे। देशभर से आए 11,000 से अधिक खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेंगे, जो 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

शुभारंभ समारोह में 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे और उत्तराखंड के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन प्रधानमंत्री को मशाल सौंपेंगे। इस दौरान उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

महाराणा प्रताप स्टेडियम, maharana prataap sports
(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

खेलों के लिए उत्तराखंड ने उच्चस्तरीय तैयारियां की हैं। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आधुनिक स्टेडियम, बेहतर आवास और कंप्यूटर नियंत्रित लाइट सिस्टम की व्यवस्था की गई है।

(SOURCE COURTESY – DIGITAL MEDIA)

शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह में एथलीटों की परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मशाल हस्तांतरण जैसी प्रस्तुतियां होंगी। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वह ऋषिकेश-हरिद्वार और बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।


Our News, Your Views