देहरादून/ देवभूमि उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों की शानदार शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इस भव्य समारोह का उद्घाटन करेंगे। देशभर से आए 11,000 से अधिक खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेंगे, जो 14 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

शुभारंभ समारोह में 35 टीमों के एथलीट परेड करेंगे और उत्तराखंड के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन प्रधानमंत्री को मशाल सौंपेंगे। इस दौरान उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।

इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.), केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

खेलों के लिए उत्तराखंड ने उच्चस्तरीय तैयारियां की हैं। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आधुनिक स्टेडियम, बेहतर आवास और कंप्यूटर नियंत्रित लाइट सिस्टम की व्यवस्था की गई है।

शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह में एथलीटों की परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मशाल हस्तांतरण जैसी प्रस्तुतियां होंगी। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले वह ऋषिकेश-हरिद्वार और बद्रीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।