हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में-“रैगिंग” वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

यूँ तो रैगिंग के खिलाफ कड़े नियम बनाये गए हैं, बावजूद उच्च शिक्षण संस्थानों खासकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग के भयावह रूप देखने को मिलते रहे हैं। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है हालाँकि कॉलेज प्रशासन रैगिंग की घटना से इंकार कर रहा है।

शुक्रवार शाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है। हालांकि The Mountain Stories इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो में सभी छात्रों के सिर मुंडे हुए हैं, इनमें छात्र एप्रन पहने हुए थे और पीठ पर बैग लेकर चल रहे हैं। आगे बढ़ते हुए यह छात्र आदरणीय डॉक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। 27 छात्रों का दल ऐसे ही गुजरता है। इसके पीछे गार्ड चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ये सभी एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हैं. इन छात्रों ने किसके कहने पर सिर को मुंडवाया, इसका पता अभी नहीं चल पा रहा है, वहीं इस पूरे मामले में कोई भी छात्र कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
इस मामले में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य डा. अरुण जोशी रैगिंग की घटना से इंकार कर रहे हैं, उनका कहना है की ” उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। जहां तक छात्रों के बाल काटने का मामला है इसकी जांच की जाएगी। अगर रैगिंग वाला मामला सामने आया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Spread the love

2 thoughts on “हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज सुर्खियों में-“रैगिंग” वीडियो हुआ वायरल

  1. I want to express appreciation to you just for bailing me out of this matter. As a result of looking throughout the search engines and seeing methods that were not powerful, I believed my life was over. Existing devoid of the approaches to the issues you have sorted out as a result of the write-up is a critical case, and those which might have negatively affected my entire career if I hadn’t come across your site. Your mastery and kindness in taking care of every aspect was vital. I don’t know what I would have done if I had not come upon such a step like this. I am able to at this moment look ahead to my future. Thank you so much for the impressive and result oriented guide. I will not be reluctant to refer the sites to anybody who would need assistance about this matter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *