यूँ तो रैगिंग के खिलाफ कड़े नियम बनाये गए हैं, बावजूद उच्च शिक्षण संस्थानों खासकर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग के भयावह रूप देखने को मिलते रहे हैं। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है हालाँकि कॉलेज प्रशासन रैगिंग की घटना से इंकार कर रहा है।
शुक्रवार शाम से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है। हालांकि The Mountain Stories इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो में सभी छात्रों के सिर मुंडे हुए हैं, इनमें छात्र एप्रन पहने हुए थे और पीठ पर बैग लेकर चल रहे हैं। आगे बढ़ते हुए यह छात्र आदरणीय डॉक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। 27 छात्रों का दल ऐसे ही गुजरता है। इसके पीछे गार्ड चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ये सभी एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र हैं. इन छात्रों ने किसके कहने पर सिर को मुंडवाया, इसका पता अभी नहीं चल पा रहा है, वहीं इस पूरे मामले में कोई भी छात्र कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
इस मामले में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य डा. अरुण जोशी रैगिंग की घटना से इंकार कर रहे हैं, उनका कहना है की ” उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। जहां तक छात्रों के बाल काटने का मामला है इसकी जांच की जाएगी। अगर रैगिंग वाला मामला सामने आया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”