हरिद्वार अर्धकुंभ 2027: अक्टूबर 2026 तक पूरी होंगी सभी स्थायी तैयारियां – सीएम धामी

Our News, Your Views

हरिद्वार अर्धकुंभ 2027: अक्टूबर 2026 तक पूरी होंगी सभी स्थायी तैयारियां – सीएम धामी

देहरादून/हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले को लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। बुधवार को सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ से संबंधित सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मास्टर प्लान और ढांचागत सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ क्षेत्र का मास्टर प्लान व्यापक और स्पष्ट होना चाहिए। इसमें सेक्टर, मार्ग, पार्किंग, घाट और कैंप स्थल चिन्हित किए जाएं ताकि आवश्यक भूमि का अधिग्रहण व अस्थायी उपयोग सुनिश्चित हो सके।

  • भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए घाटों का निर्माण, कांगड़ा घाट का विस्तार और पुराने घाटों की मरम्मत कराई जाएगी।

  • बहादराबाद–श्यामपुर बाइपास का निर्माण जल्द पूरा करने और श्यामपुर, गैंडीखाता व चंडीघाट क्षेत्र में विशेष टेंट सिटी तैयार करने के निर्देश दिए गए।

  • यातायात व पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन योजना और शटल सेवाओं की भी व्यवस्था होगी।

स्वच्छता और महिला सुरक्षा पर जोर

सीएम धामी ने अधिकारियों से कहा कि कुंभ क्षेत्र में जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाया जाए।

  • डस्टबिन, रीसाइक्लिंग सिस्टम और मोबाइल टॉयलेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जाएं।

  • महिला श्रद्धालुओं के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

  • घाटों और गंगा तटों पर 24 घंटे सफाई सुनिश्चित करने और हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था पर जोर दिया गया।

सुरक्षा और स्वास्थ्य इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक घाट पर लाइफगार्ड, सुरक्षा रस्सी और मोटर बोट उपलब्ध कराई जाएंगी।
भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और पार्किंग स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुंभ क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, एम्बुलेंस और मोबाइल चिकित्सा दल की व्यवस्था होगी।

आईटी और डिजिटल प्रबंधन

कुंभ मेले में आईटी और डिजिटल सेवाओं का अधिकतम उपयोग होगा। श्रद्धालुओं को रियल-टाइम सूचना देने के लिए मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुंभ में आने वाला हर श्रद्धालु उत्तराखंड से सकारात्मक अनुभव लेकर जाए। इसके लिए कर्मचारियों को अभी से व्यवहार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि कुंभ की तैयारियों की समीक्षा हर 15 दिन में की जाए।

बैठक में शामिल अधिकारी व जनप्रतिनिधि

बैठक में विधायक मदन कौशिक, प्रेमचंद अग्रवाल, आदेश चौहान, रेनू बिष्ट, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपक सेठ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Our News, Your Views