हरिद्वार: निकाय चुनाव कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Our News, Your Views

हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 से भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हार्ट अटैक आ गया। यह घटना बुधवार को एक लाइव डिबेट के दौरान हुई। हार्ट अटैक के बाद भाटी मंच पर ही नीचे गिर गए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

Source Courtesy – Digital Media

डॉक्टरों का बयान—

डॉक्टरों ने बताया कि अनिरुद्ध भाटी की हार्ट की एक नली में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया था। उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर स्टेंट लगाया गया, जिससे ब्लॉकेज को हटा दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर हैं।

कार्यक्रम के दौरान मचा हड़कंप—

अनिरुद्ध भाटी बुधवार को नगर निगम चुनाव से जुड़े एक डिबेट कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद पार्टी नेताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या अस्पताल में जुट गई।

निकाय चुनाव बना चर्चा का विषय—

उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं, जिसके चलते सभी प्रत्याशी प्रचार में जुटे हुए हैं। लेकिन भाजपा प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी की अचानक तबीयत बिगड़ने की घटना ने चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है। उनकी सेहत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में चिंता देखी गई।

फिलहाल स्थिर हैं भाटी—

डॉक्टरों का कहना है कि अनिरुद्ध भाटी की स्थिति अब स्थिर है और उनका उपचार जारी है। पार्टी नेताओं ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव 23 जनवरी को होंगे और इसके नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की तबीयत में सुधार पर पार्टी और समर्थकों की निगाहें टिकी हुई हैं।


Our News, Your Views