रवि बडोला हत्याकांड के 2 आरोपियों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, सातों आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री धामी की दो टूक “बदमाश छोटा हो या बड़ा बख्शा नहीं जाएगा

Our News, Your Views

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक में हुए हत्याकांड के 02 फरार आरोपियों के साथ देर रात पुलिस की मुठभेड़ हुई। इससे पहले राजस्थान से मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके थे।घटना के संज्ञान मे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी को मामले मे कड़ी कारवाई के निर्देश दिए थे। सीएम धामी ने दो टूक कहा है कि बदमाश छोटा हो या बड़ा किसी को भी देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

 
पुलिस के इकबाल को चुनौती देना आखिरकार बदमाशों को भारी पड़ा है, इसे चुनौती के रूप में लेते हुए देहरादून पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे थे। दून पुलिस को आरोपियों के हरिद्वार में होने की सूचना मिली थी. हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हरिद्वार के सभी क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज किया गया। बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत आरोपियों के आने की सूचना मिली। जैसे ही आरोपी बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत पर आए, तो पुलिस ने उनसे सरेंडर करने को कहा।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सरेंडर करने की जगह फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, इसके जवाब में पुलिस ने भी उन पर फायर किए। पुलिस की फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने मौके पर दोनों मनीष और योगेश को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना के बाद देहरादून एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

इससे पहले हत्याकांड में शामिल मुजफ्फरनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर रामवीर को दून पुलिस ने मंगलवार को ही राजस्थान से और एक अन्य आरोपित अंकुश को देहरादून से ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, घटना की अगली सुबह सोमवार को अन्य तीन आरोपित देवेंद्र ऊर्फ सोनू भारद्वाज, मोनू भारद्वाज और शंभू यादव को गिरफ्तार किया जा चुका था। मुठभेड़ में घायल आरोपितों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

बता दें कि घटना के संज्ञान मे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी को मामले मे कड़ी कारवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है. पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. धामी ने दो टूक कहा है कि बदमाश छोटा हो या बड़ा किसी को भी देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। 

चित्र साभार – सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और बदमाशों से तालुकात रखने वालों की जांच की जा रही है। नगर निगम, एमडीडीए से प्रॉपर्टी की रिपोर्ट मांगी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने बदमाश प्रवृत्ति रखने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह देवभूमि छोड़ दें। अन्यथा सरकार को कड़ी कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा। 

यह है गोलीकांड का मामला—–

देहरादून में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, डोभाल चौक पर तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल


Our News, Your Views