क्या आ गयी तीसरी लहर ! या जल्द आने वाली है ? – देखिये क्या कहते हैं महत्वपूर्ण संस्थान

Spread the love

जी हाँ , हैदराबाद के मशहूर वैज्ञानिक इसका जवाब हाँ में दे रहे हैं। उनके दावे के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर बीती 4 जुलाई को ही आ गयी है। पिछले पंद्रह महीनो से संक्रमण के आंकड़ों और डेथ रेट का विश्लेषण कर रहे मशहूर भौतिक विज्ञानी डॉक्टर विपिन श्रीवास्तव के अनुसार देश में तीसरी लहार ने अपने पावन पसार लिए हैं।

file photo

वहीँ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टरों के संघठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सख्त चेतावनी जारी की है. आईएमए का कहना है की कोरोना की तीसरी लहर  निश्चित  है इसलिए राज्य सरकारों को निश्चिंत नहीं होना चाहिए।  आईएमए  के एक बयान के अनुसार – ‘महामारी के इतिहास को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है और इसे रोका नहीं जा सकता है।’

file photo

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रो -वाइस-चांसलर रहे श्रीवास्तव बताते हैं  कि 4 जुलाई से कोरोना संक्रमण के नए मामले और मौतें इशारा करती हैं कि देश में तीसरी लहर आ चुकी है। यह ट्रेंड फरवरी 2021 के पहले हफ्ते जैसा है। तब देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी थी और यह अप्रैल में चरम पर पहुंच गई थी।

file photo

विपिन श्रीवास्तव ने चेताया है कि अगर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो तीसरी लहर जल्द ही रफ्तार पकड़ सकती है। तीसरी लहर को काबू में रखने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्‍क पहने और वैक्सीनेशन जैसे प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा।

file photo

कोविड के बढ़ने और घटने के मेट्रिक्‍स को कैलकुलेट करने के लिए श्रीवास्तव ने 24 घंटों में कोरोना से मौतों और उसी अवधि में नए एक्टिव केस का अनुपात लिया। नए केस के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रहने पर यह अनुपात निगेटिव रहता है। अनुकूल स्थिति तब आती है जब डेली डेथ लोड कम या नेगेटिव होता है।

file photo

कोरोना से हुई मौतों  के 461 दिनों के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर डॉ श्रीवास्तव ने तीन मेट्रिक्‍स तैयार किए हैं। इनमें से एक मेट्रिक्‍स से संकेत मिलता है कि कोरोना की तीसरी लहर 4 जुलाई को ही आ चुकी है। उन्होंने इस मेट्रिक्‍स का कोविड-19 के ‘डेली डेथ लोड (डीडीएल)’ नाम दिया है। उन्होंने हर 24 घंटे में डीडीएल को कैलकुलेट किया है।

file photo

 

वहीँ आईएमए ने चेताया है कि मामले कम होने की वजह से ज्यादातार राज्य सरकारें कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दे रही हैं। वहीँ कई राज्यों में भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को लेकर डॉक्टरों के संगठन ने चिंता व्यक्त की है। आईएमए का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए बिना किए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों से वायरस फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
आईएमए के अनुसार- ‘तीर्थ यात्राएं, पर्यटन और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है, लेकिन इसके लिए कुछ महीने रुका जा सकता है।’
आईएमए ने कहा, ‘इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़भाड़ में शामिल होने देना कोविड की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकता है।’
गौरतलब है की आईएमए का यह बयान ओडिशा के पुरी में सालाना रथ यात्रा शुरू होने के दिन और उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिए जाने की वार्ता होने के बीच आया है। आईएमए ने सभी राज्यों से लोगों की भीड़भाड़ को रोकने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *