भारी बरसात का अलर्ट, पांच जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, प्रशासन मुस्तैद

Spread the love

उत्तराखंड में बरसात से अभी निजात मिलने नहीं जा रही है, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने का अनुमान है। जबकि शनिवार को भी बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में वर्षा का दौर एक बार  फिर शुरू हुआ है। पहाड़ हो या मैदान तक रुक-रुककर मेघ बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। जिसके बाद  कुमाऊं मंडल के उधमसिंह नगर को छोड़कर सभी पांच जिलों में स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलों में प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। जबकि, शनिवार को भी बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने कहा कि मौसम के अलर्ट को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।पर्वतीय क्षेत्रों में चट्टानें खिसकने के साथ भूस्खलन हो सकता है। चोटियों पर हिमपात का अनुमान है।


Spread the love