आज उत्तराखंड उच्च न्यायालय में प्रदेश स्कूलों को खोले जाने के मामले को लेकर दायर की गयी याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है। और सुनवाई की अगली तारीख 18 अगस्त को नियत कीै गयी है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से पूछा है की वह बताये की कोरोना के दृष्टिगत स्कूलों में क्या-क्या सावधानियां बरती जा रही हैं? क्या कोविड एसओपी का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है।
गौरतलब है की देहरादून निवासी विजय पाल ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है की सरकार ने आधी अधूरी तैयारियों के और बिना प्लानिंग के स्कूलों को खोल दिए हैं। याचिका में कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए स्कूलों को खोलना गलत बताया गया है कोरोना की तीसरी लहर में जब बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की गयी है। याचिकाकर्ता ने सरकार के स्कूल खोलने के निर्णय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।
One thought on “स्कूलों को खोलने सम्बंधित मामले पर हाईकोर्ट का नोटिस जारी- सरकार से जवाब तलब”