प्रदेश में बरसात में हुई भारी तबाही के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने रवाना हो गये हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। उनके साथ राज्यपाल और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं।
आपदा प्रभावित इलाकों को दौरा करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह जौलीग्रांट में राज्य अतिथि गृह में ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें अधिकारियों से आपदा से हुए नुकसान की जानकारी लेंगे।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में हई भयानक बरसात प्रदेश में भारी तबाही लेकर आई है जिसमे आपदा की भेंट चढे़ लोगों की संख्या अब तक 55 हो गई है।