देहरादून/ नगर निगम देहरादून ने हाउस टैक्स वसूली अभियान को तेज करने का निर्णय लिया है। जिन संपत्ति मालिकों ने अब तक अपना भवन और संपत्ति कर जमा नहीं किया है, उनके पास 31 मार्च 2025 तक का आखिरी मौका है। नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है और एक सप्ताह के भीतर कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर भुगतान नहीं किया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
20 प्रतिशत तक की छूट का लाभ—
नगर निगम बकायेदारों को प्रोत्साहित करने के लिए टैक्स भुगतान पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहा है। यह छूट केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो तय सीमा के भीतर अपने बकाया हाउस टैक्स का भुगतान कर देंगे।
47 करोड़ की वसूली, 10 करोड़ अब भी बाकी—
नगर निगम ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक करीब 47 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स वसूल लिया है, जबकि लक्ष्य के अनुसार अभी 10 करोड़ रुपये और जमा करने हैं। इसे पूरा करने के लिए नगर निगम ने वसूली अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया है।
बकायेदारों पर होगी कानूनी कार्रवाई—
नगर निगम के अनुसार, भवन और संपत्ति कर नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है। ऐसे में सभी बकायेदारों से अपील की गई है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समय पर हाउस टैक्स जमा करें। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए विशेष योजना चलाई जा रही है, जिसमें करदाताओं को छूट भी दी जा रही है।
नगर निगम को उम्मीद है कि 31 मार्च 2025 तक सभी लोग हाउस टैक्स का भुगतान कर देंगे और निगम की टीम शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल कर लेगी।