रुद्रप्रयाग के अमसारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी के हत्या के बाद आरोपी पति फरार है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। आरोपी, घटना के बाद से फरार है, पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
मिल रही ख़बरों के मुताबिक महिला रुद्रप्रयाग में अपनी माता की सहेली के घर पर रह रही थी और उसकी अपने पति के साथ किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। आज शनिवार को उसका पति पहुंचा और करीब दोपहर 2.30 बजे के करीब अमसारी गांव में 28 साल की पूजा को उसके 35 साल के पति राजीव त्यागी निवासी दिल्ली ने तमंचे सो गोली मार दी है। सिर पर गोली लगते ही पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल बताते हैं कि देवभूमि में यह जघन्य अपराध है। दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी जहां भी होगा पुलिस उसे खोज निकालकर सलाखों के पीछे डालेगी। मामले में फील्ड यूनिट, फोरेंसिक जांच व अन्य परीक्षण के लिए संबंधित को अवगत कराया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। आरोपी की धरपकड़ के लिए अनेक स्थानों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।