मास्क नही तो जुर्माना-देख लीजिए आदेश

Our News, Your Views

देशभर में कोरोना की दस्तक एक बार फिर सुनाई देने लगी है। उत्‍तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने भी सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्‍क न पहनने वालों को जुर्माना देना होगा।

राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसको लेकर अब एक बार फिर लोगों में दहशत भी दिखाई देने लगी है। देहरादून जिले में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने सख्‍ती के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक अब फिर सेदे हरादून में बिना मास्‍क घर से निकलने वालों से 500 से 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बताते हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार गंभीर है और अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में व्यवस्था बेहतर है। अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं जो धरातल पर दिखाई दे रहा है. उधर, वैक्सीनेशन को भी सरकार बढ़ावा दे रही है।

बता दें कि राज्य में अब तक 87 कोरोना केस एक्टिव हैं। वहीं, 1600 से ज्यादा सैंपल अभी भी जांच के लिए पेंडिंग हैं. बीते रोज राज्य के कैबिनेट मंत्री समेत 13 स्कूली छात्र भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। आपको याद होगा कि दूसरी लहर के दौरान उत्तराखंड के हालात तेजी से बिगड़ गए थे, जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान की कीमत देकर चुकानी पड़ी थी। अब कोरोना की चौथी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है जिसको लेकर सरकार लगातार बैठकें कर रही है ।

वहीं, विपक्ष सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार महज बैठकें कर खानापूर्ति कर रही है। तैयारियों को लेकर आज भी सरकार के हाथ खाली हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। सरकार द्वारा 8 लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा है। पहले कुंभ में कोरोना विस्फोट हुआ था और अब चारधाम यात्रा को लेकर सरकार लापरवाही बरत रही है। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। ऐसे में लोगों को खुद अपनी सुरक्षा निर्धारित करनी होगी। अन्यथा हालात बद से बदतर हो जाएंगे।

https://themountainstories.com/student-found-corona-infected-in-a-renowned-school-in-dehradun-school-closed-as-a-precaution/6901/


Our News, Your Views