पहाड़ों में कोरोना संकृमितों की बढ़ती रफ्तार-एक गावँ 91 संक्रिमित

Our News, Your Views

विदेशों से भारत मे और फिर शहरों के मैदानी इलाकों से पसरते  हुए कोरोना वायरस किस कदर पहाड़ों में अपनी घुसपैठ बनाता चला गया इस कि बानगी अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के सरयू घाटी पर स्थित एक छोटे से काभड़ी गांव में दिखायी देती है। ख़बरों के अनुसार यहां एकमुश्त 91 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है जो गांव वालों के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छोटे से गांव में जहाँ की आबादी भी बहुत कम हो वहाँ इतनी बड़ी तादात में कोरोना के मामले सामने आए हो। काभड़ी गांव में 91 कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन भी अब सकते में है और एहतियात बरतते हुए पूरे गांव को ही सील कर दिया है, साथ ही अग्रिम आदेशो तक इस गांव से ना तो कोई बाहर आ सकेगा ना ही कोई गांव में प्रवेश कर पायेगा,गांव के सभी लोगो के स्वैब टेस्ट के बाद गांव को सील किया गया है।
गौरतलब है कि 19 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में शिविर लगाया गया था जिसमे काभड़ी गांव के लोगो के नमूने लिए गए थे, जांच में गांव के 91 लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई जिसके बाद गांव के लोगो मे दहशत का माहौल बन गया है गांव के इन सभी कोरोना पॉजिटिव लोगो को फ़िलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है वहीं गांव को एक हफ्ते के लिए सील किया गया है।उपजिलाधिकारी मोनिका ने मीडिया को बताया कि पुलिस की टीम को काभड़ी गांव की सीमा पर तैनात किया गया है और प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मी गांव के भीतर जाकर कोरोना पॉजिटिव लोगो की जांच भी करेंगे, इसके अलावा पॉजिटिव लोगो के सम्पर्क में आये अन्य लोगो की भी जांच की जाएगी।
बता दें कि ज्यूँ ज्यूँ उत्तराखंड में टेस्टिंग की रफ्तार बड़ी है धीरे-धीरे कोरोना संकृमितों की तादात भी बढ़ने लगी है हाल ही मे सरकार के मेडिकल बुलेटिन के आंकड़े इस बात कि पुष्टि करते दिखाई भी देते हैं।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *