भारत का रेसलिंग पदक का सपना टूटा, विनेश फोगाट अब ओलंपिक में अपना रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल पाएंगी, जाने क्यूँ—

Spread the love

आज पेरिस ओलंपिक से एक दिल तोड़ने वाली खबर आई है। विनेश फोगाट अब ओलंपिक में अपना रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल पाएंगी, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।  उनका वजन कुछ ज्यादा निकला है, इसलिए वे इवेंट से बाहर कर दी गई हैं। अब इस इवेंट में केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल ही दिया जाएगा। विनेश फोगाट इस मुकाबले के फाइनल में पहुंच गई थीं लेकिन उनका और पूरे देश का सपना अधूरा रह गया है।

चित्र साभार – सोशल मीडिया

दरअसल, आज विनेश को अपना फाइनल मुकाबला खेलना था। विनेश फोगाट को आज रेसलिंग में यूएसए की खिलाड़ी के खिलाफ अपना मेडल मैच खेलना था। उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे आज गोल्ड लेकर आएंगी, लेकिन इससे पहले ही खबर आई कि अब विनेश फोगाट इस प्रतियोगिता से बाहर कर दी गई हैं। पता चला है कि विनेश फोगाट जिस 50 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा ले रही थीं, उनका वजन आज उससे कुछ ज्यादा आ गया है। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि अब इस इवेंट में किसी भी एथलीट को सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। यानी केवल गोल्ड और ब्रॉन्ज दिए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के नियम के अनुसार निर्धारित वजन वेट से ज्यादा वजन होने पर खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। नियम के अनुसार विनेश प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। अब उन्हें कोई पदक नहीं मिलेगा।

बता दें कि  विनेश फोगाट इससे पहले 53 किलो भार वर्ग में ही हिस्सा लेती रहीं हैं। लेकिन इस बार उन्होंने 50 किलो वाले वर्ग में हिस्सा लिया। ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से कट में पहुंची थीं। फोगट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। स्वर्ण पदक मुकाबले के दौरान उन्होंने विश्व की नंबर एक और प्रबल दावेदार जापान की युई सुसाकी को चौंका दिया, इसके बाद यूक्रेन और क्यूबा की पहलवानों पर दो और शानदार जीत दर्ज की।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, “हमें बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किलो वर्ग से बाहर कर दिया गया है। पूरी रात टीम ने बहुत कोशिश की, लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किलो से थोड़ा ज्यादा पाया गया, अभी हम और कुछ नहीं कहेंगे। भारतीय टीम आपसे विनती करती है कि आप विनेश की निजता का सम्मान करें। हम अभी बाकी प्रतियोगिताओं पर ध्यान देना चाहते हैं।”


Spread the love