महंगाई को लगी किसकी नज़र-आम आदमी का जीना बेहाल

Spread the love

महंगाई की मार ने अब आम आदमी की जेब काटना शुरू कर दिया है, कमरतोड़ महंगाई की मार ने आम आदमी का जीना बेहाल कर दिया है। रोजमर्रा की जरूरतें हों या खाने पीने का सामान सबके दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।

देश में चुनाव पूर्व तक तेल की कीमतों में लगाम लगी रही लेकिन अब कीमतों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में महंगाई बेलगाम हुई है,जहां पेट्रोल, डीजल,गैस के दाम में निरंतर वृद्वि  देखी जा रही है वहीँ अब सब्जियों की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं।

सब्जी के दामों में महंगाई का तड़का लगने से आमजन की मुश्किलें और बढ़ गई है। सब्जी के दाम एकाएक बढ़ने से थाली से स्वाद गायब होने लगा है। पिछले 15 दिनों में ही कई बार सब्जियों के दाम बढ़ने से लोग कम से कम सब्जी खरीद कर काम चलाना चाहते है। लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है।

अधिकतर परिवार किसी तरह से दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पा रहे हैं। इस समय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी खाने में सब्जी बहुत जरूरी है। लेकिन अचानक से सब्जी के दामों में आया उछाल लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। किसी तरह लोग अब नाम भर को सब्जी खरीद पा रहे हैं। कल तक किलो के वजन में सब्जी खरीदने वाले अब पाउ भर पर मन मना रहे हैं।

सब्जी दाम फुटकर ( प्रति किलो)

बैगन 50

भिंडी 100

शिमला मिर्च 70

तोरी 100

ब्रोकली 70

भिंडी 100

लोबिया 60

बैंगन 40

खीरा 40

हरि मिर्च 120

नींबू 250

फल फुटकर दाम (प्रति किलो)

केला 40-60

सेब  80-180

अनार 80-180

मौसमी- 70

अंगूर     80

पपीता 50

नारियल पानी 60

नाशपाती  280


Spread the love