मंहगाई का झटकाः SBI ने बढ़ाया चार्ज, जानें किस कार्ड के लिए देनी होगी अब कितनी फीस

Our News, Your Views

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब एसबीआई ने ज्यादा चार्ज वसूल कर झटका देने जा रही है। बताया जा रहा है कि एसबीआई की ओर से डेबिट कार्ड की एनुअल फीस में इजाफा कर दिया गया है। इसमें क्लासिक, युवा, प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के साथ कई अन्य डेबिट कार्ड की फीस में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते है अब आपको कितना चार्ज देना पड़ेगा।

(सांकेतिक तश्वीर)

मिली जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से डेबिट कार्ड पर लगने वाले एनुअल चार्ज में बढ़ोतरी की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा। नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे। कुछ कार्ड के लिए ये नियम एक अप्रैल से लागू हो रहा है। वहीं, कुछ कार्ड्स पर ये नियम 15 अप्रैल से लागू हो रहा है।

(सांकेतिक तश्वीर)

बताया जा रहा है कि एसबीआई ने क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड एवं प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के चार्जेस को बढ़ाया है। डेबिट कार्ड पर बैंक द्वारा वसूली जाने वाली वार्षिक फीस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। उदाहरण के लिए आपके पास प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड है तो आपको अब 425  + 76.5 (18% जीएसटी) = 501.5 रुपये का भुगतान करना होगा।

(सांकेतिक तश्वीर)

जानें किस कार्ड के लिए लगेगा कितना चार्ज—-

  • क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के लिए पहले 125 रुपए+जीएसटी चार्ज लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद ये 200 रुपए+जीएसटी लगेगा।
  • युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड के लिए अब 250 रुपए + जीएसटी देना होगा. पहले ये 175 रुपए + जीएसटी था।
  • इसी तरह प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए आपको पहले 250 रुपए + जीएसटी देने पड़ते थे, लेकिन अब 325 रुपए + जीएसटी देना होंगे।
  • प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए अब से 425 रुपए + जीएसटी का एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा, पहले ये 350 रुपए + जीएसटी था।

Our News, Your Views