खटीमा को मिला पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, सीएम धामी ने किया लोकार्पण

Our News, Your Views

खटीमा को मिला पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का तोहफा, सीएम धामी ने किया लोकार्पण
केंद्रीय विद्यालय भवन 26.23 करोड़ की लागत से हुआ तैयार, सीएम धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है यह विद्यालय

खटीमा/देहरादून, 29 जुलाई:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल खटीमा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। 26 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बने इस भव्य विद्यालय भवन का निर्माण सरकारी कृषि फार्म खटीमा की भूमि पर किया गया है।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में शिलापट का अनावरण कर स्थानीय जनता को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खटीमा के विधायक रहते हुए उन्होंने केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति के लिए निरंतर प्रयास किए थे, और यह उनके लिए व्यक्तिगत रूप से एक सपना रहा है जो आज साकार हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खटीमा के बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने ही क्षेत्र में मिल सकेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले सीएम धामी ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को केंद्रीय विद्यालय खटीमा परिसर में बैठकर लाइव देखा। यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के 22 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवनों का एक साथ लोकार्पण किया गया।

केंद्रीय विद्यालय खटीमा की विकास यात्रा:

  • स्वीकृति: 15 मार्च 2019 को भारत सरकार से मिली

  • संचालन की शुरुआत: राजकीय इंटर कॉलेज बढ़िया के पुराने भवन में अस्थायी रूप से शुरू हुआ

  • स्थायी भवन का निर्माण आरंभ: जनवरी 2023

  • निर्माण पूर्ण: 18 मार्च 2025

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह विद्यालय खटीमा क्षेत्र के नौनिहालों को देश के स्तर की शिक्षा प्रदान करेगा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि क्षेत्र की शिक्षा प्रणाली में एक ऐतिहासिक कदम है।


Our News, Your Views