अगर आपको लगता है की उत्तराखंड में कोरोना केस में गिरावट आ गयी है और अब कोविड कर्फ्यू से आपको निजात मिल जायेगी तो जान लीजिये की कोविड कर्फ्यू अभी 26 जुलाई तक बढ़ाया जा रहा है, आपदा प्रबंधन विभाग जल्द ही एसओपी जारी करेगा।
कोविड कर्फ्यू की अवधी 20 जुलाई से 26 जुलाई की सुबह छह बजे तक बढ़ गयी है। मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने इस दौरान एक बड़ी छूट मैदान से पहाड़ में जाने वाले लोगों को राहत दी है जिसके तहत एंटीजन और रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट अब अनिवार्य नहीं होगी अब राज्य वासी कहीं पर भी बिना किसी रोक-टोक के आ जा सकेंगे दुकानों के समय को सुबह 8:00 से रात को 9:00 बजे तक तमाम दुकानें खुली रहेंगी हवाई मार्ग से जो यात्री आ रहे हैं अगर उन्होंने दोनों वैक्सीन लगा दी है तो राज्य में उन्हें आने की अनुमति दी जाएगी इसके अतिरिक्त वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स को भी खोलने का निर्णय 50% की संख्या के हिसाब से लिया गया है
… [Trackback]
[…] Here you will find 83752 additional Information on that Topic: themountainstories.com/kovid-curfew-extended-till-july-26-know-what-are-the-exemptions/4512/ […]