एक सप्ताह और बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू !-तीसरी लहर की आशंका

Our News, Your Views

उत्तराखंड में कोरना के नए संक्रमितों के आंकड़ों का ग्राफ भले ही घट गया हो बावजूद इसके राज्य सरकार अभी किसी भी तरीके का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। सूत्र बताते हैं की पिछले कुक दिनों से स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा  अगस्त माह में ही कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अभी हफ्ते भर और कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ सकती है।

माना जा रहा है कि कर्फ्यू के दौरान वर्तमान में लागू रियायतें बरकरार रहेंगी, लेकिन रात्रि में आवाजाही के प्रतिबंधों का अब सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के तहत सप्ताह में छह दिन सुबह आठ से शाम सात बजे तक बाजार खुल रहे हैं। शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की छूट दी गई है। आवश्यक सेवाओं के कार्यालय सौ फीसद और शेष 50 फीसद क्षमता के साथ खुल रहे हैं। इसके अलावा अन्य कई रियायतें भी दी गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक मौजूदा रियायतों के साथ 27 जुलाई तक कर्फ्यू जारी रखने पर गंभीरता से विचार चल रहा है। इस दौरान रात्रि में आवाजाही के प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाएगा।

Our News, Your Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *