देहरादून/ उत्तराखंड आबकारी विभाग में एक बार फिर से बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। प्रमुख सचिव आबकारी एल. फैनई द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 12 अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं। इस फेरबदल में देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारियों (डीईओ) को नए तैनाती स्थल पर भेजा गया है।
महत्वपूर्ण तबादले और नई नियुक्तियां—
- कुंवर पाल सिंह को देहरादून का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
- संयुक्त आबकारी आयुक्त केके कांडपाल को संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। वह नैनीताल हाई कोर्ट में आबकारी विभाग से जुड़े मुकदमों की पैरवी भी करेंगे।
- उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनिकिया को ऊधमसिंहनगर परिक्षेत्र के उप आबकारी आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। उन्हें भी हाई कोर्ट में विभागीय मामलों की पैरवी की जिम्मेदारी मिली है।
- तपन कुमार पांडेय को चंपावत से हटाकर पौड़ी गढ़वाल का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
- दुर्गेश्वर त्रिपाठी को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल से हटाकर चमोली का जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- राजीव सिंह चौहान को ऊधमसिंहनगर से हटाकर सहायक आबकारी आयुक्त, देहरादून आबकारी आयुक्त कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।
- नाथूराम जोशी को ऊधमसिंहनगर का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
- हरीश जोशी को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
- कैलाश चंद्र बिंजौला को जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार नियुक्त किया गया है।
- प्रमोद मैठानी को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।
- राजेंद्र लाल को चंपावत का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है।
- तारा चंद पुरोहित को प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन दल उधमसिंहनगर नियुक्त किया गया है।
विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद—
उत्तराखंड सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल से आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की उम्मीद की जा रही है। नए अधिकारियों को उनके अनुभव और दक्षता के आधार पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे प्रदेश में आबकारी व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।