प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना, मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट

Our News, Your Views

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना, मैदानी इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट

देहरादून: प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 20 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से जनजीवन पर भी असर पड़ सकता है।

उधर, मैदानी जिलों में कोहरे को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण सुबह और रात के समय दृश्यता कम रहने की आशंका है।

मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है, खासकर पर्वतीय और कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों में।


Our News, Your Views