उत्तराखंड के देहरादून में गणतंत्र दिवस और नगर निकाय चुनाव के चलते इस महीने शराब से संबंधित सभी प्रतिष्ठानों को चार दिन तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए इस आदेश के तहत मतदान, मतगणना और गणतंत्र दिवस के अवसर पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

कब और कितने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें?—
जिलाधिकारी के आदेशानुसार:
- 22 जनवरी शाम 5 बजे से: 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान है। इसके मद्देनजर 22 जनवरी को शाम 5 बजे से शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
- 23 जनवरी: मतदान समाप्त होने के बाद, यानी शाम 5 बजे से ही शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी।
- 25 जनवरी: मतगणना के दिन शराब की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।
- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

सार्वजनिक अवकाश की घोषणा—
23 जनवरी को प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सरकारी और निजी प्रतिष्ठान, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

कुल चार दिन का प्रतिबंध—
जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह फैसला लिया गया है ताकि चुनाव और गणतंत्र दिवस के आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें। इन चार दिनों के दौरान शराब बिक्री पर सख्ती रहेगी, और लाइसेंसधारकों को इसके लिए किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिलेगा।

जिलाधिकारी द्वारा डिस्टलरी और बॉटलिंग प्लांट को भी आदेश के दायरे में लाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंध के बाद शराब प्रतिष्ठान पूर्ववत संचालन कर सकते हैं।