उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: चार IAS, दो PCS और पांच सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादले
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता हटते ही फिर शुरू हुआ तबादलों का सिलसिला
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे पहले दो दिन पूर्व चार आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया था। अब हालिया आदेश में चार आईएएस, दो पीसीएस और पांच सचिवालय सेवा अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तबादलों की और भी सूची सामने आ सकती है।
आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी:
-
अहमद इकबाल (IAS, 2010 बैच) को मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ अपर सचिव आवास तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण, देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
-
रंजन राजगुरु से अपर सचिव, बाल विकास महिला कल्याण और निदेशक ICDS एवं महिला कल्याण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
-
अनुराधा पाल (IAS, 2016 बैच) को अपर सचिव, आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह पहले से आयुक्त आबकारी सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी देख रही हैं।
-
नरेंद्र सिंह भंडारी (IAS, 2016 बैच) को अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग नियुक्त किया गया है। वह पूर्व में अपर सचिव नियोजन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत थे।
पीसीएस अधिकारियों का तबादला:
-
बीएल राणा से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें अब निदेशक ICDS एवं निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
-
नरेंद्र सिंह (PCS) को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कुल सचिव नियुक्त किया गया है। वह पूर्व में अपर आयुक्त आबकारी पद पर कार्यरत थे।
सचिवालय सेवा अधिकारियों को मिले नए दायित्व:
-
लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव, बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
-
कविंद्र सिंह को अपर सचिव, संस्कृति विभाग,
-
संतोष बडोनी को अपर सचिव, शहरी विकास विभाग,
-
लाल सिंह नागरकोठी को अपर सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग एवं जनगणना,
-
जबकि महावीर सिंह को सचिव, सेवा का अधिकार आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है।
शनिवार को भी हुए थे चार आईएएस अधिकारियों के तबादले:
इसके एक दिन पहले शनिवार को भी चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
-
दीपक रामचंद्र को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की,
-
राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून नियुक्त किया गया है।
-
वहीं बाध्य प्रतीक्षारत आईएएस गौरी प्रभात को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत और आईएएस दीक्षिता जोशी को संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी का कार्यभार सौंपा गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद राज्य में प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताहों में और भी तबादला सूचियां सामने आ सकती हैं, जिससे शासन-प्रशासन के ढांचे में नए सिरे से ऊर्जा का संचार हो सके।