शासन में बड़ा फेरबदल , IAS और PCS अफसरों के तबादले, 3 जिलों के डीएम बदल गए

Our News, Your Views

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फुल फॉर्म में आते दिखायी देने लगे हैं शासन में आज ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं। 7 आईएएस और 2 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

आईएएस मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी उत्तरकाशी से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है।
आईएएस नरेंद्र भंडारी को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त पदभार से हटाकर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है।

 

आईएएस अभिषेक रुहेला को जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है।

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद में तैनात मनोज गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है।

आईएएस तोमर को चंपावत के जिलाधिकारी के पद से हटाकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है।

आईएएस रंजना को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी की जिम्मेदारी दी गई है।

नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह को केएमवीएन और प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अपर जिलाधिकारी चमोली हेमंत कुमार वर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत बनाया गया है।

अपर जिलाधिकारी चंपावत शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है।


Our News, Your Views