रेलवे मेंटेनेंस कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हो रही परेशानी

Our News, Your Views

रेलवे मेंटेनेंस और इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 28 फरवरी तक कुल 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि बालामऊ रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आठ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा, लक्सर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे की देरी से पहुंच रही हैं।

PHOTO – OM JOSHI

28 फरवरी तक रद्द ट्रेनें—

  1. पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस
  2. अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस
  3. वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस
  4. देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस
  5. टाटानगर से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  6. अमृतसर से कानपुर जाने वाली कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
  7. बरौनी से अंबाला कैंट जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस
  8. अंबाला से बरौनी जाने वाली हरिहर एक्सप्रेस
  9. कानपुर से जम्मू तवी जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस
  10. जम्मू तवी से कानपुर जाने वाली जम्मू तवी एक्सप्रेस
PHOTO – OM JOSHI

बालामऊ रेलवे स्टेशन पर प्रभावित ट्रेनें—

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित आठ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं:

  1. गोरखपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस
  2. देहरादून से गोरखपुर जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
  3. फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस
  4. धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस
  5. हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल
  6. अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल
  7. लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस
  8. चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस
PHOTO – OM JOSHI

देरी से चलने वाली ट्रेनें—

लक्सर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • दून एक्सप्रेस (हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश) – 3 घंटे की देरी
  • पैसेंजर ट्रेन (देहरादून से सहारनपुर) – 1 घंटे की देरी
  • सियालदह एक्सप्रेस (कोलकाता से जम्मू तवी) – 30 मिनट की देरी
  • कुंभ एक्सप्रेस (हावड़ा से देहरादून) – 1 घंटे की देरी
  • दरभंगा एक्सप्रेस (दरभंगा से अमृतसर) – 1 घंटे की देरी
  • लिंक एक्सप्रेस (सूबेदारगंज से देहरादून) – 2 घंटे की देरी
PHOTO – OM JOSHI

यात्रियों को हो रही परेशानी—

ट्रेनें रद्द होने और देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस और जम्मू तवी एक्सप्रेस के यात्रियों को परेशानी हो रही है।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें और आवश्यकतानुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

 


Our News, Your Views