एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर सख्त एक्शन जारी, होरोवाला रोड व शेरपुर सेलाकुई में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण

Our News, Your Views

एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर सख्त एक्शन जारी, होरोवाला रोड व शेरपुर सेलाकुई में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी के सुनियोजित विकास और नागरिक सुविधाओं को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एमडीडीए रोजाना विभिन्न इलाकों में निरीक्षण के साथ निर्णायक कदम उठा रहा है।

गुरुवार को एमडीडीए की टीम ने होरोवाला रोड, छरबा क्षेत्र में मदन सिंह नेगी द्वारा लगभग 4-5 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता सिद्धार्थ सेमवाल, अमन पाल, सुपरवाइज़र व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

शेरपुर सेलाकुई में 20 बीघा प्लॉटिंग ध्वस्त
वहीं, बुधवार को प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शेरपुर, सेलाकुई में नवीन गुप्ता व अन्य द्वारा की गई लगभग 20 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को भी ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में अवर अभियंता नितेश राणा व सुपरवाइज़र की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।

अवैध विकास बर्दाश्त नहीं: उपाध्यक्ष एमडीडीए
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि शहर का विस्तार नियोजित रूप से होना आवश्यक है। अनधिकृत कॉलोनी और निर्माण न केवल शहर की रूपरेखा को बिगाड़ते हैं, बल्कि भविष्य में सड़क, बिजली, सीवर और जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं की गंभीर समस्याएँ भी उत्पन्न करते हैं।

तिवारी ने कहा—

“मामला छोटा हो या बड़ा, किसी भी प्रकार की अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्काल सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी पारदर्शिता के साथ जारी रहेगी।”

एमडीडीए का यह अभियान शहर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और नियमानुसार विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Our News, Your Views