मौसम विभाग का उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट, दो जिलों मे ऑरेंज तो आठ जिलों मे येलो अलर्ट

Our News, Your Views

उत्तराखंड में जमकर बरसात हो रही है, प्रदेश के कितने ही जिलों में यह कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां  चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

चित्र – ओम जोशी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में मौसम के तेवर फिर बदल सकते हैं। अगले दो दिन बागेश्वर और चमोली में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं।
फाइल फुटेज – चित्र साभार – सोशल मीडिया
बता दें कि प्रदेश के सीमांत, ग्रामीण व राज्यमार्ग समेत 105 सड़कें बाधित हैं। इसमें सबसे अधिक चमोली जिला प्रभावित है, यहां पर 23 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर सर्वाधिक सड़क पिथौरागढ़ में 19 और देहरादून में 15 बंद हैं। 

Our News, Your Views