मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांचों जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से विशेषकर देहरादून,पिथौरागढ़,बागेश्वर ,नैनीताल और पौड़ी जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जनपदों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।इसके साथ ही प्रदेश के शेष अन्य जनपदों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में भी आज कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
गौरतलब है कि मौसम के इस सीजन में हुई अब तक हुई बरसात में नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, और प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं।
मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद शासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है और वह किसी तरह की ढील देने को तैयार नहीं है मौसम के इस पूर्वानुमान से निपटने के लिए शासन के नदियों का जलस्तर बढ़ने पर किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के इंतजाम करने की बात कही। इसके लिए सरकारी स्कूलों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है और अधिकारीयों को भी हिदायत है कि अधिकारी के स्तर में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही दून में रिस्पना और बिंदाल जैसी नदियों के किनारे बसी बस्तियों पर भी नजर रखने की हिदायत दी है।