उत्तराखण्ड में आज एक राजनीतिक घटनाक्रम में पुरोला विधायक राजकुमार ने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल को सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका त्याग पत्र स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद अब राजकुमार विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई है।

राजकुमार 2017 विधानसभा चुनाव में पुरोला सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद कांग्रेस ने दल-बदल कानून के तहत उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। लेकिन आज उन्होंने खुद ही अपना त्याग पत्र दे दिया है, जिसके बाद स्वत: ही उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है।

13 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here