आज से शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक बड़ा एलान किया है जिसमे सरकार जल्द ही देश के नागरिकों को नए साल का एक नायाब तोहफा देने की तैयारी में है  ।
देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि पूरे देश मे कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगेगी, किसी से भी इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। पहले चरण में 51 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनमें हेल्थकेयर वर्कर, कोरोना वॉरियर्स, 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग या किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस काल में अफवाहों से बचने की गुजारिश की है वे कहते हैं कि – मैं लोगों से अपील करता हूं की अफवाहों पर ध्यान ना दें वैक्सीन की सुरक्षा और उसकी कारगरता सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। पोलियो उन्मूलन टीकाकरण के वक्त भी तमाम तरह की अफवाहें फैली थी मगर लोगों ने टीका लिया और आज पोलियो खत्म हो गया है भारत पोलियो-मुक्त है।
गौरतलब है कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है इसके लिए कुल 259 वैक्सीनेशन बूथ बनाए गए हैं ड्राई रन में किसी वैक्सीन का इस्तेमाल नही किया जाएगा बल्कि सिर्फ इनकी जांच की जा रही है कि वैक्सीनेशन कितनी कारगर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here