रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड के दो प्रमुख तीर्थस्थलों—श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम—के दर्शन किए। अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान उन्होंने भगवान के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए इन दोनों धामों को 5 करोड़ रुपये की धनराशि दानस्वरूप दी। इस धनराशि का उपयोग मंदिरों के विकास और उनकी सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।

मुकेश अंबानी ने अपनी यात्रा की शुरुआत श्री बदरीनाथ धाम से की, जहां वे आज सुबह पहुंचे। मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीविशाल से देश की समृद्धि, शांति और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इसके बाद वे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा की और धाम की धार्मिक महत्ता को नमन किया।
