मई माह में होंगे निकाय चुनाव !, सरकार ने नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां की तेज

Our News, Your Views

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मिल रही छुटपुट जानकारियों के अनुसार मई महीने में निकाय चुनाव कराने का लक्ष्य रखा गया है। जहाँ एक ओर सरकार ओबीसी आरक्षण रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है वहीँ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदाता सूची अपडेशन का काम पूरा कर लिया है। 

आपको बता दें कि प्रदेश में सौ नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर को खत्म होने के बाद उन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। निकायों का कार्यकाल खत्म होने के बाद दो दिसंबर से आगामी छह माह यानी दो जून तक इनमें प्रशासक तैनात हैं। जिलाधिकारियों के स्तर से भी नगर निकायों की जिम्मेदारियां देखी जा रही हैं तो एडीएम स्तर तक के अधिकारी छोटे निकायों में प्रशासक की भूमिका में हैं।

 

इसी बीच समय पर नगर निकाय चुनाव न होने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने छह माह के भीतर चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। इसे देखते हुए शासन सक्रिय हो गया है। ज्ञात हो कि दो निकायों रुड़की व बाजपुर के चुनाव बाद में होने के कारण इनका कार्यकाल इस वर्ष मार्च-अप्रैल में खत्म होना है।
 
गौरतलब है कि  कोर्ट ने छह माह के भीतर चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। सरकार ने हाईकोर्ट में भी छह माह के भीतर निकाय चुनाव कराने का वादा किया है। दो दिसंबर से दो जून तक छह माह की समय अवधि पूरी हो रही है।  


Our News, Your Views