प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है आये दिन कई विभागों में अधोकरियों कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई विभागों में कुछ समय के लिए एहतियातन विभागों को बंद किया गया है ऐसे में उत्तराखंड के नैनीताल से खबर है कि नैनीताल हाइकोर्ट में कोरोना का मामला आने के बाद हाइकोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
बताया जा रहा है कि समीक्षा अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है। रजिस्ट्रार जनरल हीरा सिंह बोनाल की तरफ से विज्ञप्ति जारी कर व्यापक जनहित में कोर्ट बंद करने की जानकारी दी गई है। मंगलवार के केस अब 27 अगस्त को लिस्टेड होंगे। इस बीच पूरे न्यायालय को सेनिटाइज किया जाएगा। कोर्ट में कोरोना केस आने से न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारियों व अधिवक्ता वर्ग की चिंता बढ़ गई है।
गौरतलब है कि कोर्ट में अधिकांश मामलों की सुनवाई ऑनलाइन चल रही थी।