नैनीताल: मल्लीताल के ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

Our News, Your Views

नैनीताल: मल्लीताल के ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

नैनीताल नगर के मल्लीताल क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। मोहन चौराहे पर स्थित 1863 में निर्मित ऐतिहासिक भवन ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। हादसे में इतिहासकार प्रो. अजय रावत की 86 वर्षीय बहन शांता बिष्ट की जलकर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा निखिल हादसे के समय घर से बाहर होने के कारण बाल-बाल बच गया।

बुधवार रात लगभग 9:54 बजे स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखीं और तत्काल पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग तेजी से फैलने लगी तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने भवन के अंदर फंसे कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, दमकल विभाग और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। एहतियातन आसपास की दुकानों और मकानों को खाली कराया गया और बिजली सप्लाई काट दी गई।

लकड़ी से बने इस पुराने भवन में आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही देर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। करीब ढाई से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात करीब 12:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग की भयावहता को देखते हुए हल्द्वानी, रामनगर और उधम सिंह नगर से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं।

इस बीच कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एडीएम शैलेश नेगी और एसडीएम नवाजिश खलीक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने बताया कि लकड़ी का बना पुराना ढांचा होने के कारण आग तेजी से फैली। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की दर्जनभर दुकानें और रेस्टोरेंट भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

दमकल विभाग और संयुक्त टीम ने आग बुझाने के बाद मलबे से शांता बिष्ट का शव बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

इस हादसे में भवन और उसके भीतर रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।


Our News, Your Views