नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: अपहरण के आरोपों के बीच लापता सदस्य वीडियो में आए सामने

Our News, Your Views

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: अपहरण के आरोपों के बीच लापता सदस्य वीडियो में आए सामने

हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उनके समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों का हथियारों के बल पर अपहरण कर लिया गया है। इस आरोप के बाद दिनभर सियासी बवाल मचा रहा और मामला नैनीताल हाईकोर्ट तक पहुंच गया।

हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया। वहीं, शुक्रवार देर शाम इस मामले में बड़ा मोड़ आया। लापता बताए जा रहे पांचों जिला पंचायत सदस्यों ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया।

वीडियो में जिला पंचायत सदस्यों ने साफ कहा कि उनका अपहरण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से अपने अपहरण की खबर मिली, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी सदस्य अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकले हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और वे जल्द ही सामने आ जाएंगे।

इस वीडियो के सामने आने के बाद नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर जारी सियासी विवाद में नया मोड़ आ गया है।


Our News, Your Views