नंदानगर आपदा: सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Our News, Your Views

चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आई आपदा का आज तीसरा दिन है, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश और बचाव कार्य लगातार जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को चमोली जिले के कुरुड़ हेलीपैड पहुंचे, जहां जिलाधिकारी ने उन्हें आपदा से जुड़े हालात की जानकारी दी। इसके बाद सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया।

सीएम धामी ने नंदानगर क्षेत्र के कुंतारी लगा फाली और धुर्मा गांव में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्थिति में आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और किसी भी प्रकार की मदद में कमी नहीं आने दी जाएगी। सीएम ने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पुनर्वास और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।

आपदा में अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं, जिनकी तलाश एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जारी है। कुंतारी लगा फाली और धुर्मा वार्ड में लगभग 27 से 30 मकान और गौशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रशासन को राहत और पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली और नेटवर्क कनेक्टिविटी को शीघ्र बहाल करने को प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सीय सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

सीएम धामी आपदा की पहली सूचना से ही लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राहत-बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।


Our News, Your Views