नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल- देखें वीडियो

Spread the love

ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है। भारत के जेवेलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड  एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मैडल हासिल किया।

मैं सोच रहा था कि आज अच्छा करूंगा लेकिन मेरे लिए हवा वाली कंडीशन थोड़ी चैलेंजिंग थी। पहले एक-दो थ्रो में मैं वॉर्मअप नहीं हो पाया और अच्छा नहीं कर सका।चौथे राउंड में अच्छा फील किया, लेकिन उसके बाद ग्रोइन में खिंचाव हुआ तो मुश्किल हुई। मैं रिजल्ट से संतुष्ट हूं, मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए पदक जीतने में सक्षम था।

नीरज चोपड़ा के इतिहास रचने के बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने टवीट कर लिखा, “हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं “

19 साल बाद देश को इस चैंपियनशिप में कोई मेडल मिला है। नीरज से पहले अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जम्प में 2003 में ब्रॉन्ज जीता था। नीरज इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं, साथ ही वह पहले भारतीय पुरुष हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप में कोई पदक जीता है।

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल ओलम्पिक में 120 सालों का सूखा ख़त्म किया था, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया था। पिछले साल आयोजित दुनिया की इस सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता में उन्होंने गोल्ड पदक जीता था। इसके साथ ही वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे।

नीरज चोपड़ा के घर में खुशियों में माहौल है। नीरज की इस शानदार जीत की खुशी में घर के लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं। इस ओलंपिक चैम्पियन की जीत की खुशी में उनके घर की महिलाएं और रिश्तेदार गीत गाती और नाचती दिखीं।


Spread the love