एक्शन में नयी सरकार , कैबिनेट की पहली बैठक और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का प्रस्ताव पास

एक्शन में नयी सरकार , कैबिनेट की पहली बैठक और यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का प्रस्ताव पास
Our News, Your Views

उत्तराखंड में  सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली कैबिनेट बैठक संपन्न हुयी। पहली कैबिनेट बैठक में पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने सीएम को दृष्टि पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जनता ने भाजपा और भाजपा के दृष्टि पत्र पर भरोसा किया है और सरकार उस पर पूरी तरह से खरी उतरेगी। पुष्कर सिंह धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने चुनाव पूर्व कहा था कि यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। हमारा राज्य दो-दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी लगा है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि उत्तराखंड में ऐसा कानून हो जो सभी के लिए समान हो। समाज, विधि विशेषज्ञ को मिलाकर हम एक समिति बनाएंगे। यह कमेटी ड्राफ्ट तैयार करेगी और इस यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड को लागू करेंगे। आर्टिकल 44 के तहत राज्य को इसकी पावर है। मंत्रिमंडल ने तय किया है कि जल्द ही इसे लागू करेंगे।http://themountainstories.com/tomorrow-dhamis-raj-tilak-will-be-in-parade-ground-pm-modi-and-amit-shah-will-also-be-invited/6581/

Our News, Your Views