उत्तराखंड में नए साल के जश्न की रात शराब के शौकीनों ने जमकर जाम छलकाए। 31 दिसंबर की रात शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई, जिससे आबकारी विभाग को 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह आंकड़ा आम दिनों की तुलना में लगभग दोगुना रहा।
देहरादून और नैनीताल में छाया जश्न—
प्रदेश के दो प्रमुख जिले, देहरादून और नैनीताल, इस बिक्री में सबसे आगे रहे। कुल राजस्व का आधे से ज्यादा हिस्सा इन्हीं जिलों से आया। देहरादून में खासतौर पर अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
क्या बिकी सबसे ज्यादा?
शराब की बिक्री के आंकड़े इस प्रकार रहे:
- अंग्रेजी शराब: 37,161 पेटियां
- बियर: 9,436 पेटियां
- देसी शराब: 11,206 पेटियां
अंग्रेजी शराब सबसे ज्यादा बिकने वाली श्रेणी रही, जबकि देसी शराब और बियर भी पीछे नहीं रहीं।
सरकार की रियायतें और पर्यटन का असर—
नए साल के जश्न को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई रियायतें दी थीं। होटल और रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई थी, और बार के संचालन का समय रात 2 बजे तक बढ़ा दिया गया था। इसके साथ ही, जश्न के लिए 600 से ज्यादा वन-डे बार लाइसेंस भी जारी किए गए।
पर्यटकों का जमावड़ा—
राज्य के पर्यटन पोटेंशियल को देखते हुए लाखों पर्यटक नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड पहुंचे। इस जश्न ने न केवल स्थानीय इकोनॉमी को बूस्ट किया बल्कि शराब बिक्री से राज्य के राजस्व में भारी योगदान दिया।
आबकारी विभाग की प्रतिक्रिया—
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने कहा कि यह बिक्री आंकड़ा राज्य की इकोनॉमी को बेहतर बनाने का संकेत है। इस साल आबकारी विभाग 4400 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है, जो पिछले साल से 200 करोड़ रुपये ज्यादा है।
शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी—
नए साल का जश्न उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मना, जहां शराब शौकीनों ने हर एक पल का आनंद उठाया। सरकार की तरफ से दी गई छूट और बार के लंबे समय तक खुले रहने से नए साल की रात एक यादगार जश्न में तब्दील हो गई। इस बार उत्तराखंड के जश्न ने यह साबित कर दिया कि राज्य न केवल पर्यटन बल्कि पार्टी और मनोरंजन के लिए भी एक आकर्षक केंद्र बनता जा रहा है।
हरिचंद सेमवाल, आयुक्त आबकारी विभाग—“इस साल प्रवर्तन की कार्रवाई सख्त रही। यही कारण था कि इस बार पिछले साल की तुलना में वन डे बार लाइसेंस भी दोगुने जारी किए गए। शराब बिक्री के मामले में भी महकमे को पहले से अधिक एक दिन में राजस्व प्राप्त हुआ है”