नववर्ष की भीड़, ट्रैफिक और सुरक्षा—चुनौतियों से निपटने को सरकार अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश

Our News, Your Views

नववर्ष की भीड़, ट्रैफिक और सुरक्षा—चुनौतियों से निपटने को सरकार अलर्ट, मुख्यमंत्री धामी ने दिए सख्त निर्देश

नववर्ष के आगमन के साथ ही प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में तेज़ इज़ाफा होता है। ऐसे में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़, यातायात दबाव, पार्किंग की समस्या, सड़क सुरक्षा, ठंड के बीच रात्रिकालीन निगरानी और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। बीते वर्षों में जाम, नशे में वाहन चलाने, आपात स्थितियों में देरी और अव्यवस्थित यातायात जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं, जिससे आम जनता और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

चित्र साभार -सोशल मीडिया

इन्हीं संभावित परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में नववर्ष को लेकर आवागमन, पर्यटक सुविधा, यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए कि प्रमुख पर्यटक स्थलों और अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

चित्र साभार -सोशल मीडिया

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटकों और आगंतुकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। पुलिस द्वारा नियमित रूप से रात्रिकालीन गश्त की जाए और अनियंत्रित व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चेकिंग के नाम पर आम जनता और पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।

आपात स्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जनसुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए स्ट्रीट लाइटों की समुचित व्यवस्था और शीतकाल के मद्देनज़र अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता है कि नववर्ष के दौरान प्रदेश में आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सकारात्मक माहौल में नए साल का स्वागत कर सकें। इसके लिए प्रशासन और पुलिस तंत्र को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।


Our News, Your Views