मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी उतरेंगी मैदान में,कांग्रेस ने खोले पत्ते

Our News, Your Views

कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए अपने पत्ते खोल दिये हैं और आखिरकार पार्टी ने अपना प्रत्याशी का चेहरा घोषित कर दिया है।
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है।चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने खड़ी होंगी।
बता दें कि चार मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी थी और नामांकन भरे जाने लगे थे, लेकिन कांग्रेस का प्रत्यासी कौन होगा, पार्टी किस चेहरे पर उपचुनाव में दांव लगाएगी, इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया था। लेकिन आज पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और पार्टी ने चम्पावत से निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया।
गौरतलब है कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। चार मई को इसकी अधिसूचना जारी हो गई थी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई और 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है।
ज्ञात हो कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है कि धामी नौ मई को पर्चा दाखिल करेंगे।
उधर, पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, नामांकन वाले दिन प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों और कुमाऊं मंडल के तकरीबन सभी पार्टी विधायकों के जुटने की संभावना है। नामांकन वाले दिन धामी के समर्थन में पार्टी एक भव्य चुनावी सभा भी करने की योजना है।
वही सियासी गलियारों में चर्चा है कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस ने कमज़ोर प्रत्याशी को उतारकर बीजेपी को वॉकओवर दिया है। दरअसल इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने निर्मला को काफी कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा है,गैरतलब है कि14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से हेमेश खर्कवाल चम्‍पावत सीट से उम्मीदवार थे। 2002 में हुए पहले चुनाव से 2022 तक के सभी चुनावों में कांग्रेस ने हेमेश को ही प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने 2002 और 2012 में चम्‍पावत सीट पर जीत भी हासिल की है।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाई गईं निर्मला गहतोड़ी सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टक्कर दे पाती हैं या एक चुका हुआ मोहरा साबित होंगी।

Our News, Your Views