उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, जानिए कब है वोटिंग

Our News, Your Views

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने के चलते प्रदेश में एक राज्यसभा सीट खाली हो रही है। चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 24 मई से चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही 31 मई तक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि है। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 1 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 3 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। साथ ही 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे तक मतगणना की जाएगी।
बता दें कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में बीजेपी के पास दो तिहाई बहुमत है। ऐसे में उसके प्रत्याशी की जीत निश्चित मानी जा रही है। पार्टी नेतृत्व ने प्रत्याशी चयन की कसरत तेज कर दी है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपने आपराधिक पूर्ववृत्ति (अगर कोई हो) की सूचना इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में तीन बार प्रकाशित करनी होगी। इसके लिए दिन निर्धारित हैं।

Our News, Your Views